Public Holiday on 19 August : अगस्त 2025 में त्योहारों और खास अवसरों की वजह से लोगों को कई दिनों तक लगातार छुट्टियां का आनंद मिलने वाला है. इस सिलसिले में 16 17 18 और 19 अगस्त को छुट्टियां घोषित की गई है. इन चार दिनों में अलग-अलग राज्य और जिलों में स्कूल कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश 16 अगस्त 2025 को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण से कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन देश भर में श्री कृष्ण के श्रद्धालु जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं. गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
17 अगस्त को रविवार का अवकाश
16 अगस्त के बाद अगले दिन यानी 17 अगस्त को रविवार है पूरे देश में रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहते हैं. इस तरह 16 और 17 अगस्त को लगातार छुट्टियां मिलेगी जिससे बच्चों और कामकाजी लोगों को दो दिन का आराम मिलेगा.
18 अगस्त को उज्जैन महाकाल की सवारी
उज्जैन में 18 अगस्त 2025 को बाबा महाकाल की राज्य से सवारी निकाली जाएगी इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है उज्जैन जिले में इस दिन सभी स्कूल कॉलेज बैंक में दफ्तर बंद रहेंगे इससे उज्जैन में लगातार तीन दिन की छुट्टियां होगी. जिससे श्रद्धालु और पर्यटक महाकाल की सेवा कर सवारी में शामिल हो सकेंगे.
19 अगस्त को मणिपुर में अवकाश
19 अगस्त 2025 को मणिपुर में महाराज वीर विक्रम किशन मणि के जन्मदिन के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन राज्य भर के सभी बैंक बंद रहेंगे साथ ही स्कूल और दफ्तरों के खुलना या बंद होने का फैसला लोकल सरकार का रहेगा.
लगातार चार दिन की छुट्टियों का लाभ
16 से 19 अगस्त तक का चार दिन की छुट्टियां रहने से छात्रों और कामकाजी लोगों को फायदा मिलने वाला है. इन चार दिनों की छुट्टियों में यह लोग कोई धार्मिक यात्रा या पारिवारिक यात्रा या फिर वह घर रह कर आराम कर सकते हैं.